Nitish Verma Talk Show

Welcome to the (NVTS PODCAST) Nitish Verma Talk Show Podcast, your destination for all things related to Blogging, Digital Marketing, Technology, Cryptocurrency, and Business Ideas. Hosted by Nitish Verma, this Hindi podcast features in-depth conversations and expert insights on the latest trends and strategies in these fields. Whether you're a blogger, entrepreneur, or just someone looking to stay on top of the latest developments in the digital world, this podcast is for you. Website: https://www.nitishverma.com/ Facebook: https://www.facebook.com/initishverma

https://www.nitishverma.com/

subscribe
share






Google I/O 2021 Here Are The 5 Big Announcement


Google I/O 2021 Here Are The 5 Big Announcement

Google I/O 2021 18 मई को शुरू हो गया है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 20 मई तक जारी रहेगा। यहां हम आपको कंपनी द्वारा की गई 5 नई घोषणाओं की जानकारी दे रहे हैं।

पिछले वर्ष Google का डेवलपर सम्मेलन कैंसल कर दिया गया था। लेकिन इस साल इसे आयोजित किया गया और कंपनी कई नई घोषणाओं के साथ वापस आई। Google I/O 2021, वार्षिक हार्डवेयर इवेंट आखिरकार मंगलवार, 18 मई को शुरू हो गया है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 20 मई तक जारी रहेगा। यहां हम आपको कंपनी द्वारा की गई 5 नई घोषणाओं की जानकारी दे रहे हैं।

More Inclusive Camera: Google का कहना है कि वह एक स्मार्टफोन कैमरा बना रहा है जो स्कीन टोन को ज्यादा बेहतर तरीके से दर्शाएगा। Google के समीर समत ने कहा, "हमारे Google प्रोडक्ट्स में भी फोटोग्राफी वैसी नहीं बन पाई है जैसा हम उसे बनाना या देखना चाहते हैं।" Google का कहना है कि वह नेचुरल ब्राउन टोन लाने के लिए ऑटो व्हाइट बैलेंस एडजस्टमेंट में बदलाव कर रहा है। वह सब्जेक्ट को पृष्ठभूमि से बेहतर ढंग से अलग करने के लिए नए एल्गोरिदम पर भी काम कर रही है।

AI-curated Albums: Apple और Facebook की तरह, Google Photos कलेक्शन को क्यूरेट करने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा। इसके बाद इसे यूजर्स के साथ शेयर किया जाएगा। कई बार ऐसा देखा गया है कि Apple और Facebook के साथ लोगों की एक शिकायत रहती है कि वे उन्हें ऐसे भी कलेक्शन या फोटोज क्यूरेट कर दिखाते हैं जो उनके जीवन के मुश्किल भरे समय के हैं।

Inclusive language: Google ने एक नया फीचर पेश किया है जिसका नाम Smart Canvas है। यह एक तरह का अम्ब्रेला प्लेटफॉर्म है जो Google डॉक्स, मीट, शीट्स, टास्क और स्लाइड को आपस में जोड़ता है। एक अन्य फीचर Assisted Writing भी है जो यूजर के जेंडर्ड टर्म्स को फ्लैग करेगा और विकल्प सुझाएगा।

Android 12: Google ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम, Android 12 को एंड्रॉइड के इतिहास में सबसे बड़ा डिजाइन परिवर्तन बताया है। इसमें नई प्राइवेसी फीचर्स शामिल हैं जो यूजर्स को इस बात पर नियंत्रण रखने की अनुमति देंगे कि ऐप्स उनसे कितनी जानकारी ले रही हैं। स्क्रीन के टॉप पर एक लाइट दिखाई देगी अगर कोई ऐप डिवाइस का कैमरा या माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रही होगी तो।

3D Video Conferencing: Google ने घोषणा कर बताया है कि वो नए वीडियो चैट सिस्टम पर काम कर रहा है जिसके तहत आप जिससे बात करेंगे वो आपके सामने 3D में उपलब्ध होगा। इस प्रोजेक्ट का नाम Starline है और कंपनी का उद्देश्य है कि वो वीडियो चैट्स के लिए अल्ट्रा रियलिस्टिक प्रोजेक्शन उपलब्ध कराए।

अगले पॉडकास्ट में मैं गूगल I/O 2021 से जुड़ी और भी जानकारी पॉडकास्ट और ब्लॉग के माध्यम से दूंगा।

--- Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/nitishverma/message


fyyd: Podcast Search Engine
share








 May 19, 2021  7m